IQ Option App क्या है? IQ Option से पैसा कैसे कमाए

iq option se paise kaise kamaye

आज के इस आर्टिकल में हम Iq Option एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला है कि आप IQ Option से पैसे कैसे कमा सकते हैं | Iq option एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जिसमें आप फॉरेक्स स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं | Iq option से आप स्टॉक, Commodity और कई तरह की करेंसी में ट्रेडिंग कर पैसे कमा सकते हैं | तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि आप आइक्यू ऑप्शन कैसे इस्तेमाल करें और आइक्यू ऑप्शन पर ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए और कमाए हुए पैसों को कैसे अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल करें | तो यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें-

IQ Option kya hai ?

Iq Option App एक बाइनरी ट्रेडिंग और फॉरेक्स ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जिसमें आप स्टॉक , कमोडिटीज और करेंसी में ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं | Iq Option एप्लीकेशन को 2014 में लॉन्च किया गया था | इसके 2023 तक प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड है और साथ ही प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.8 की रेटिंग मिली हुई है |

IQ Option App को डाउनलोड कैसे करें?

Iq Option ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान है उसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें-

iq option download

  • सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें
  • उसके बाद ‘Iq Option’ सर्च करें
  • उसके बाद ‘Install’ बटन पर क्लिक करें
  • और अब आपका एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा |

IQ Option में अकाउंट कैसे बनायें?

Iq Option पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Iq Option ऐप डाउनलोड करें और उसे ओपन करें
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना ईमेल डालें और एक पासवर्ड बनाएं
  • उसके बाद अपनी Country चुने
  • उसके बाद Terms & Conditions पर टिक करें
  • और फिर ‘Registration’ बटन पर क्लिक करें
  • और आपका यहां पर अकाउंट बन जाएगा |

Iq Option App Kaise Use Kare

Iq Option पर अकाउंट बनाने के बाद आपको यहां पर दो तरह के अकाउंट मिलते हैं पहले आपका रियल अकाउंट मिलता है और दूसरा आपको एक ‘Practice Account‘ दिया जाता है, जिसमें आपको $10000 मिलते हैं | जिसका इस्तेमाल आप यहां पर ट्रेडिंग सीखने के लिए कर सकते हैं | मैं आपको यहां बता दूं की प्रैक्टिस अकाउंट में जो पैसे आपको मिलते हैं, वह वर्चुअल करेंसी होती है, यानी आप उसको अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल नहीं कर सकते हैं | बस आप उसे यहां अपनी ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं| तो यहां पर आपको सबसे पहले अपने प्रैक्टिस अकाउंट से यहां पर ट्रेडिंग के प्रैक्टिस करनी है और उसके बाद अपने रियल अकाउंट में पैसे डिपाजिट करके यहां पर ट्रेडिंग कर पैसे कमाने हैं |

IQ Option में पैसे कैसे Deposit करें?

तो Iq Option में ट्रेडिंग कर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने रियल अकाउंट में पैसे Deposit करने पड़ेंगे | तो Iq Option के रियल अकाउंट में पैसे deposit करने के लिए नीचे दिखाई स्टेप्स को फॉलो करें –

  • तो सबसे पहले अपने Iq Option ऐप को ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें
  • उसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर में ‘Deposit’ बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद Payment Method सेलेक्ट करें
  • उसके बाद अपनी currency चुने और Next बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अमाउंट डाले जितना आप Deposit करना चाहते हैं
  • उसके बाद ‘Deposit’ बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना UPI ऐप चुने जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं और Pay पर क्लिक करें

iq option pay

  • उसके बाद आपका यूपीआई ऐप ओपन हो जाएगा वहां पर पेमेंट पूरा करें और अब आपके पैसे आपके रियल अकाउंट में डिपॉजिट हो जाएंगे |

Iq Option से पैसे कैसे कमाए?

Iq Option से पैसे कमाना बहुत आसान है | यहां पर आपको सबसे पहले अपने एप्लीकेशन को ओपन करना है, उसके बाद आपको यहां एक Asset ( Commodity, Stocks & Currency ) सेलेक्ट करना है जिसमें आप ट्रेड करना चाहते हैं | उसके बाद अमाउंट डालना है, जितना आप ट्रेड करना चाहते हैं | उसके बाद आपको यहां पर टाइम सेट करना है कि कितने समय तक आप ट्रेड करना चाहते हैं | उसके बाद आपने जो Asset चुना है उसके प्राइस का ग्राफ आपके सामने दिखेगा | अब आपको इस ग्राफ को एनालाइज करना है और अनुमान लगाना है कि ग्राफ का प्राइस बढ़ेगा कि घटेगा | अगर आपको लगता है कि ग्राफी का प्राइस बढ़ेगा जो समय अपने ट्रेड करने के लिए चुना है उतने समय में तो आपको ‘Call‘ पर क्लिक कर ट्रेड लगाना है | लेकिन अगर आपको लगता है कि ग्राफ का प्राइस घटेगा तो आपको ‘Put‘ पर क्लिक कर ट्रेड लगाना है और अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे यहां पर दुगने हो जाएंगे और आपको प्रॉफिट होगा | लेकिन अगर आपका अनुमान गलत रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे यहां पर डूब जाएंगे और आपको लॉस होगा | तो इस तरीके से आप यहां ट्रेडिंग कर पैसे कमा सकते हैं |

Iq Option पर ट्रेडिंग करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें –

iq option trading

  • सबसे पहले अपना अकाउंट ओपन करें
  • उसके बाद एक Asset ( Commodity, Stocks & Currency ) सेलेक्ट करें जिसमें आप ट्रेड करना चाहते हैं
  • उसके बाद अमाउंट सेलेक्ट करें जितना आप ट्रेड करना चाहते हैं
  • उसके बाद टाइम चुने जितने टाइम तक आप ट्रेड करना चाहते हैं
  • उसके बाद आपने जो Asset चुना है उसके प्राइस का ग्राफ आपके सामने दिखेगा | अब आपको उसे ग्राफ को अच्छी तरह से एनालाइज करना है और अनुमान लगाना है कि ग्राफ का प्राइस बढ़ेगा कि घटेगा
  • अगर आपको लगता है कि ग्राफ का प्राइस बढ़ेगा तो आपको ‘CALL‘ पर क्लिक कर ट्रेड लगाना है लेकिन अगर आपको लगता है कि ग्राफ का प्राइस घटेगा तो आपको ‘PUT‘ पर क्लिक कर ट्रेड लगाना है
  • आपका अनुमान अगर सही रहता है तो आपके लगा हुए पैसे यहां डूबने होंगे और आपके यहां पर Profit होगा | लेकिन अनुमान अगर गलत रहता है तो आपकी लगा हुआ पैसे यहां डूब जाएंगे और आपको Loss होगा

और इस तरीके से आप Iq option पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं |

Iq Option Se Paise Kaise Kamaye

Iq Option से पैसे कैसे Withdrawal करें?

Iq Option से पैसे Withdraw करने के लिए नीचे जगह स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले अपने अकाउंट को ओपन करें
  • उसके बाद लेफ्ट कॉर्नर में लाइन बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद ‘Withdraw’ बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद अमाउंट डाले जितना आप विड्रोल करना चाहते हैं
  • उसके बाद अपने अकाउंट की डिटेल्स डालें
  • और फिर Withdraw बटन पर क्लिक करें
  • और आपके पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे |

FAQs

IQ Option में Minimum Deposit कितना हैं?

IQ Option में Minimum Deposit ₹550 हैं |

IQ Option में Minimum Withdrawal कितना हैं?

IQ Option में Minimum Withdrawal ₹500 हैं |

Conclusion

दोस्तों, Iq option se paise kaise kamaye इस आर्टिकल से आप सीख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़े

Binomo Trading App क्या है? Binomo App से पैसा कैसे कमाए

Olymp Trade App क्या है? Olymp Trade से पैसा कैसे कमाए

Leave a Comment