Binomo Trading App क्या है? Binomo App से पैसा कैसे कमाए

binomo app se paise kaise kamaye

हेलो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Binom App के बारे में बताने वाले हैं कि binomo app से पैसे कैसे कमाए | Binomo एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप स्टॉक, कमोडिटी और करेंसी में ट्रेडिंग कर करके पैसे कमा सकते हैं | तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूं कि आप binomo app में अकाउंट कैसे बनाएं, ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए और पैसों को कैसे अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल करें | तो यह सब जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें –

Binomo App kya hai ?

Binomo app एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप स्टॉक, कमोडिटी और करेंसी में ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं | Binomo app 11 जुलाई 2021 में लॉन्च हुआ था और इस एप्लीकेशन के प्ले स्टोर में अब तक 10 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं, साथ ही प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 की रेटिंग मिली हुई है |

Binomo App को डाउनलोड कैसे करें?

Binomo App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

binomo app

  • सबसे पहले प्ले स्टोर खोलें
  • उसके बाद ‘Binomo‘ सर्च करें
  • उसके बाद ‘Install’ बटन पर क्लिक करें
  • और अब binomo app आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा |

Binomo app में अकाउंट कैसे बनायें?

Binomo app में अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Binomo app डाउनलोड करें
  • उसके बाद binomo app ओपन करें
  • उसके बाद ‘Sign Up’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना एक E-Mail और पासवर्ड बनाएं
  • और उसके बाद आप साइन अप पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके दिए हुए ईमेल पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा उसे वेरीफाई करें
  • और अब आपका अकाउंट बन जाएगा |

Binomo App Kaise Use Kare

Binomo app कैसे Use करें – तो जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो यहां पर आपको एक Demo Account मिलता है | जिसमें आपको 8 लाख रुपए मिलते हैं, जिससे आप यहां पर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं | डेमो अकाउंट में मिले हुए पैसों से बस आप यहां पर अपनी ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं इसे आप यहां पर अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल नहीं कर सकते हैं, सिर्फ रियल अकाउंट में ट्रेडिंग करके जीते हुए पैसों को ही आप विड्रॉल कर सकते हैं | तो आपको सबसे पहले अपने डेमो अकाउंट में अच्छी तरह से प्रैक्टिस करनी है ट्रेडिंग की और फिर आपको अपने रियल अकाउंट में ट्रेडिंग कर पैसे कमाने हैं |

Binomo app में पैसे कैसे Deposit करें?

Binomo app से पैसे कमाने के लिए आपको Binomo के रियल अकाउंट में पैसे डिपाजिट करने पड़ेंगे | Binomo में पैसों को डिपॉजिट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Binomo ऐप ओपन करें
  • उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें
  • उसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर में ‘Deposit’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें जिससे आप पेमेंट करेंगे (UPI)
  • उसके बाद अमाउंट डाले जितना आप डिपाजिट करना चाहते हैं
  • उसके बाद ‘Deposit’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको एक नंबर मिलेगा उसे कॉपी करें और अपने यूपीआई ऐप से उसे नंबर पर जितना आप डिपाजिट करना चाहते हैं उतना पेमेंट करें |
  • पेमेंट करने के बाद आपको UTR No. नंबर मिलेगा उसे कॉपी करें
  • उसके बाद बीनोमो ऐप में फिर ‘Next’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद UTR No. नंबर डालें
  • और फिर ‘Confirm’ पर क्लिक करें
  • 5 मिनट बाद आपका पैसा आपका रियल अकाउंट में डिपॉजिट हो जाएगा |

Binomo app से पैसे कैसे कमाए?

Binomo App से पैसे कमाना बहुत आसान है | यहां पर आपको सबसे पहले एक करेंसी चुना है जिसमें आप ट्रेड करना चाहते हैं | उसके बाद आपको अमाउंट डालना है जितना आप ट्रेड करना चाहते हैं | उसके बाद चुनी हुई करेंसी के प्राइस का ग्राफ आपके सामने दिखेगा | आपको ग्राफ को एनालाइज करना है और अनुमान लगाना है कि ग्राफ बढ़ेगा कि घटेगा | अगर आपको लगता है कि ग्राफी का प्राइस बढ़ेगा तो आपको ‘UP’ पर ट्रेड लगाना है, लेकिन अगर आपको लगता है कि ग्राम का प्राइस घटेगा तो आपके ‘DOWN’ पर ट्रेड लगाना है और अगर आपका अनुमान सही रहता है, तो आपके लगाए हुए पैसे यहां दुगनी हो जाएंगे | लेकिन अगर आपका अनुमान गलत रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे यहां डूब जाएंगे |

Binomo app में ट्रेडिंग करने के लिए नीचे देगा स्टेप्स का फॉलो करें-

binomo trading

  • सबसे पहले binomo में लॉगिन करें
  • उसके बाद एक एक करेंसी सेलेक्ट करें जिसमें आप ट्रेड करना चाहते हैं
  • उसके बाद अमाउंट डाले जितना आप ट्रेड करना चाहते हैं
  • उसके बाद आपको चुने हुए करेंसी की प्राइस का ग्राफ दिखेगा
  • अब आपको इस ग्राफ को एनालाइज करना है और अनुमान लगाना है कि ग्राफ 1 मिनट बाद बढ़ेगा कि घटेगा उसे हिसाब से आपको ट्रेड लगाना है
  • अगर आपको लगता है कि ग्राफ बढ़ेगा तो आपको up पर ट्रेड लगाना है लेकिन अगर आपको लगता है कि ग्राफ कटेगा तो आपके Down पर ट्रेड लगाना है
  • अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे यहां दुगने हो जाएंगे लेकिन अनुमान गलत रहता तो आपके लग रहे हो पैसे और डूब जाएंगे

तो इस तरीके से आप Binomo App पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं |

Binomo app में पैसे कैसे Withdrawal करें?

Binomo App से पैसे Withdraw करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Binomo App में लॉगिन करें
  • उसके बाद Profile पर क्लिक करें
  • उसके बाद ‘Balance’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको ‘Withdraw’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद अमाउंट डालो जितना विड्रोल करना चाहते हैं
  • उसके बाद अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालें
  • और फिर आप ‘Withdraw funds’ पर क्लिक करें
  • आपके पैसे 24 घंटे में अंदर आपकी बैंक अकाउंट में आ जाएंगे |

FAQs

बिनोमो में न्यूनतम निकासी राशि क्या है?

बिनोमो में न्यूनतम निकासी राशि $10 है |

Binomo App Kya Hai ?

Binomo App एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है | जहां पर आप Stocks, Commodity and Currency में ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, Binomo app se paise kaise kamaye इस आर्टिकल से आप सीख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़े

Google Pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ? गूगल पे से मैक्सिमम ट्रांसफर लिमिट कितनी है ?

Bharat Option Trading App क्या है? Bharat Option App से पैसा कैसे कमाए

Leave a Comment