Aadhar Card में एड्रेस चेंज कैसे करे? आधार कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन मोबाइल से

Aadhar Card me address kaise change kare

अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपने आधार में अपना एड्रेस बदल सकते हैं तो आज किस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप घर बैठे अपने आधार में एड्रेस कैसे बदलें तो यह जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करें

Aadhar card me address kaise change kare

आधार में एड्रेस चेंज करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें-

Step 1 – आधार अकाउंट में लॉगिन करें

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर ‘Login’ पर क्लिक करें

UIDAI Homepage

  • उसके बाद अपना आधार नंबर डालें और फिर CAPTCHA’ डालें उसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
  • आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे भरे
  • उसके बाद ‘Login’ पर क्लिक करें

और अब आप अपने आधार अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे |

Step 2 – लॉगिन के बाद ( Update Address )

  • लोगिन करने के बाद आपको सर्विसेज का पेज खुल जाएगा
  • तो यहां पर आपको ‘Address Update’ ऑप्शन पर क्लिक करना है

Aadhaar adress update services

  • उसके बाद ‘Update Aadhaar Online’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको सबसे नीचे ‘Proceed To Update Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको ‘Address’ ऑप्शन चुने
Address update

  • फिर ‘Proceed To Update Aadhaar’ पर क्लिक करें |

Step 3 – नया Address दर्ज करें

  • अब सामने एक नए पेज ओपन हो गया होगा जिसमें आपको आपका आधार पर ‘Current Address’ की डिटेल्स दिखेगी
  • उसके बाद आपको नीचे ‘Details to be Updated’ के नीचे ‘Care Of’ में अपने पिता या जो घर का मालिक है उसका नाम डालना है |

Details Care Of

  • उसके बाद आपको अपना जो नया एड्रेस है उसे बड़ी ध्यान से भरना है
  • उसके बाद आपको अपने नए एड्रेस का प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करना है

Address Proof

  • और फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना है |

Last Step – Payment करें

  • अब आपके सामने पेमेंट पेज ओपन होगा
  • तो अब आपको एड्रेस चेंज करने के लिए यहां ₹50 पेमेंट करना होगा
  • तो यहां पर आपको ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ पर क्लिक करना है और उसके बाद ‘Make Payment‘ पर क्लिक करें
  • उसके बाद Payment Method चुने और पेमेंट करें
  • पेमेंट करने के बाद आपको Payment Section का पेज आ जाएगा
  • उसके बाद आपको ‘Download Acknowledgement‘ पर क्लिक करें पेमेंट स्लिप डाउनलोड करनी है
  • यह करने के बाद आपके आधार कार्ड में ऐड्रेस अपडेट करने की रिक्वेस्ट प्रक्रिया पूरा हो चुका है
  • अब आपके सामने ‘UNR‘ नंबर दिखेगा यह आपका एप्लीकेशन नंबर है जिसे आपको कहीं पर लिख लेना है या कॉपी कर लेना है
  • ‘UNR’ नंबर का इस्तेमाल कर आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और उसका स्टेटस जान सकते हैं
  • अब 24 घंटा घंटे से लेकर 15 दिन के अंदर आपका आधार कार्ड में आपका नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा |

आधार में एड्रेस चेंज के लिए जरुरी दस्तावेज

  • बिजली, पानी, गैस या टेलीफोन/मोबाइल/ब्रॉडबैंड बिल (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • फोटोग्राफ के साथ विधिवत हस्ताक्षरित और मुहर लगी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक / डाकघर पासबुक
  • विधिवत हस्ताक्षरित और मुहर लगी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक/डाकघर खाता/क्रेडिट-कार्ड विवरण (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • वैध किराया, पट्टा या छुट्टी और लाइसेंस समझौता
  • सांसद, विधायक, एमएलसी, नगर पार्षद, समूह ‘ए’ या ‘बी’ राजपत्रित अधिकारी, ईपीएफओ अधिकारी या तहसीलदार द्वारा यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप में जारी प्रमाण पत्र
  • ग्राम पंचायत प्रधान/सचिव, ग्राम राजस्व अधिकारी या समकक्ष (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप में जारी प्रमाण पत्र
  • संबंधित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप में एक छात्र को जारी किया गया प्रमाणपत्र
  • संपत्ति कर रसीद (एक वर्ष से अधिक पुरानी नहीं)
  • वैध पंजीकृत बिक्री समझौता या उपहार विलेख
  • सरकार/वैधानिक निकाय/पीएसयू द्वारा जारी आवास आवंटन पत्र (एक वर्ष से अधिक पुराना नहीं)
  • जीवन या चिकित्सा बीमा पॉलिसी (एक वर्ष से अधिक पुरानी नहीं)

aadhar card address change documents link : https://uidai.gov.in/images/commdoc/26_JAN_2023_Aadhaar_List_of_documents_English.pdf

Aadhaar Card Address Change – FAQs

आधार कार्ड पर एड्रेस चेंज होने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज होने में 7 दिन से लेकर 90 दिन का समय लगता है |

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है?

आधार कार्ड पर एड्रेस बदलने के लिए, आपको पासपोर्ट, राशन कार्ड, विकलांगता कार्ड (यदि कोई हो), केंद्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा जारी एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र, बिजली बिल या पानी का बिल एड्रेस के प्रमाण जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

क्या मैं आधार कार्ड पर पता ऑनलाइन बदल सकता हूं?

हां, आप UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

UIDAI की official website क्या है ?

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in हैं।

आधार कार्ड में एड्रेस कितने बार बदला जा सकता है ?

आधार कार्ड में एड्रेस आप अनगिनत बार बदलवा सकते हैं इसमें कोई सीमा नहीं दी गई है।

Conclusion

दोस्तों, आधार कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन मोबाइल से इस आर्टिकल से आप सीख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़े –

Kotak Mahindra Bank ATM PIN kaise banaye? कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करें?

Leave a Comment