ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें? मोबाइल से Electricity Bill Payment Online कैसे करे?

मोबाइल से Electricity Bill Payment Online कैसे करे | ऑनलाइन बिजली बिल जमा कैसे करें | how to pay electricity bill online

हेलो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे अपने बिजली का बिल कुछ ही मिनट में अपने मोबाइल के जरिए कैसे भर सकते हैं | जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज के जमाने में हर कोई बिजली का इस्तेमाल करता है और हर महीने उसके लिए उन्हें पैसे चुकाने पड़ते हैं | लेकिन बिल भरने के लिए आपको लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता है और जिससे समय भी बर्बाद होता है | लेकिन आजकल के डिजिटल युग में आपको लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं | तो आज मैं आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप घर बैठे बिजली का बिल आराम से भर सकते हैं तो चलिए शुरू करें-

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें ?

तो ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए आजकल बहुत सारे पेमेंट्स एप्लीकेशन आ गए हैं, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपना बिजली बिल भर सकते हैं | उनमें से कुछ एप्स बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है, जैसे पेटीएम फोनपे और गूगल पे | तो ऑनलाइन बिजली बिल भरने के तरीके नीचे दिए गए हैं –

  • बिजली कंपनी की ऑफिशल साइट से ऑनलाइन बिजली बिल भरना
  • पेटीएम से बिजली बिल भरना
  • फोनपे से बिजली बिल भरना
  • गूगल पे से बिजली बिल भरना

तो मैं इन सब तरीकों के बारे में आपको नीचे स्टेप – स्टेप बताया है |

पेटीएम से बिजली बिल कैसे भरें ?

पेटीएम से ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए नीचे देगा ही स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले अपना पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करें
  • उसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर में सर्च पर क्लिक करें
  • उसके बाद ‘Electricity Bill‘ सर्च करें

paytm electricity

  • उसके बाद आपके घर में जिस कंपनी की बिजली आ रही है वह कंपनी सर्च करें

paytm electricity bill pAY

  • उसके बाद अपना State सेलेक्ट करें
  • उसके बाद CA Number डालें ( जो आपके बिजली बिल पर ऊपर राइट कॉर्नर में 9 अंक का होता है )

paytm electricity bill

  • उसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके बिजली बिल की डिटेल्स आपको दिखेगी जिसमें आपके बिल का बकाया दिखाई देगा जो आपको भरना है
  • उसके बाद आपको ‘Pay To Proceed‘ पर क्लिक करना है
  • और उसके बाद आपको यूपीआई के माध्यम से अपने बिजली बिल का पेमेंट करना है
  • पेमेंट करने के बाद आपको ‘Download Invoice’ पर क्लिक कर Payment Reciept डाउनलोड कर लेनी है

और इस तरीके से आप पेटीएम से ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते हैं |

फोनपे से बिजली बिल कैसे भरें ?

फोन पर से बिजली बिल भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले फोन पर एप्लीकेशन ओपन करें
  • उसके बाद ‘Recharge & Pay Bills’ में ‘Electricity‘ ऑप्शन पर क्लिक करें

Phonepe electricity

  • उसके बाद आपके घर में जिस कंपनी की बिजली आ रही है वह कंपनी सर्च करें
  • उसके बाद अपने बिजली बिल का ‘CA Number’ डालें

phonepe bijili bill

  • उसके बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपकी बिजली बिल की डिटेल्स आपको मिल जाएगी जिसमें आपको बिजली का बिल और उसका last date भरने का दिखेगा
  • उसके बाद आपको ‘Pay To Proceed’ पर क्लिक करना है
  • और UPI के माध्यम से पेमेंट करना है

और इस तरीके से आप फोन पर से अपना बिजली बिल भर सकते हैं |

गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरें ?

तो गूगल पे से बिजली बिल भरने के लिए आपको नीचे देगा स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • तो सबसे पहले गूगल पे एप्लीकेशन खोलें
  • उसके बाद ‘Pay Bills’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद ‘Electricity‘ पर क्लिक करें

google pay electricity

  • उसके बाद आपके घर पर जिस कंपनी की बिजली आती है वह कंपनी चुने
  • उसके बाद अपने बिजली बिल का ‘CA Number’ डालें

google pay bill

  • उसके बाद आपके बिजली बिल की डिटेल्स आपको दिखेंगे जिसमें आपका बिल दिखेगा और साथ ही उसे भरने की आखिरी तारीख दिखेगी
  • तो अब आपके यहां पर अपने UPI से अपना बिजली बिल भरना है


तो इस तरीके से आप गूगल पे से बड़ी आसानी से अपना बिजली बिल भर सकते हैं |

FAQs

मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें ?

मोबाइल से बिजली बिल आप पेमेंट एप्लीकेशन जैसे पेटीएम, फोनपे ,गूगलपे के माध्यम से बड़ी आसानी से भर सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें ( How to pay electricity bill payment online ) इस आर्टिकल से आप सीख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़े

Find My Device क्या है और Find My Device कैसे यूज़ करे?

Binomo Trading App क्या है? Binomo App से पैसा कैसे कमाए

Leave a Comment