तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Instagram पर ब्लू टिक कैसे लगाए | तो अगर हम सोशल मीडिया एप्लीकेशन की बात करें तो इंस्टाग्राम उनमें से सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है | आप में से बहुत सारे लोगों का इंस्टाग्राम पर अकाउंट होगा, लेकिन क्या आपका अकाउंट वेरीफाई है | बहुत सारी सेलिब्रिटीज की तरह जिनके अकाउंट वेरीफाई रहता है और ब्लू टिक लगा रहता है | आपका भी मन करता होगा कि यह मेरे अकाउंट पर भी ब्लू टिक लगा रहे | तो आज के आर्टिकल में मैं आपको ऐसे दो तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप फ्री में ब्लू टिक लगा सकते हैं या फिर आप पैसे देकर भी ब्लू टिक लगा सकते हैं | तो यह जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें –
Instagram क्या है?
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जिसमें आप फोटोस और वीडियो शेयर कर सकते हैं | इंस्टाग्राम की शुरुआत 2010 में केविन सिस्टरों और माइक क्रीगर ने किया था | शुरुआती समय में इंस्टाग्राम पर बस आप फोटो शेयर कर सकते थे और यह सिर्फ आईओएस के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन 2 साल बाद 2012 में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया | और 2012 में इंस्टाग्राम को फेसबुक ने 100 करोड डॉलर में खरीद लिया था और अब यह फेसबुक के अंतर्गत आता है | इंस्टाग्राम बिकने के बाद फेसबुक ने इसमें बहुत सारे फीचर्स ऐड किए हैं | जिसमें मुख्य तौर पर वीडियो शेयर करना, शॉर्ट वीडियो अपलोड करना और हैशटैग पोस्ट में इस्तेमाल करना, साथी स्टोरी अपलोड करना है |
ब्लू टिक (Verified Badge) क्या है?
ब्लू टिक नीले रंग का एक टिक रहता है, जो यूजर के अकाउंट पर दिखता है | ब्लू टिक एक तरह का Verified Badge है, इससे यह पता चलता है कि जिसका यह अकाउंट है वह एक रियल पर्सन है और यह उसका ओरिजिनल अकाउंट है | यह फीचर आपको हर एक सोशल मीडिया साइट पर मिल जाता है | यह फीचर इसलिए लाया गया था क्योंकि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और फेमस पर्सनेलिटीज के बहुत सारे फेक अकाउंट बनते थे और लोगों को फर्क करने में दिक्कत होती थी कि इनमें से असली अकाउंट कौन सा है, इसलिए ब्लू टिक की शुरुआत हुई और यह ब्लू टिक बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और फेमस पर्सनालिटी को फ्री में दिया गया, जिससे यह पता चल सके कि यह उनका असली अकाउंट है |
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाने के तरीके
तो दोस्तों इंस्टाग्राम पर अगर आप ब्लू टिक अपने अकाउंट पर लगाना चाहते हैं, तो इसके दो तरीके हैं –
Free – तो पहले तरीका जिसमें आपके बिना पैसे के ब्लू टिक मिल जाता है | इसके लिए आपके पास आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए और और आपके बारे में किसी भी न्यूज़ पेपर में एक दो आर्टिकल होने चाहिए | इसका मतलब है कि आप फेमस होने चाहिए | तब आपको यहां पर आप एक वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट इंस्टाग्राम को सेंड करते हैं और इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को वेरीफाई करता है और आपके अकाउंट पर ब्लू टिक लग जाता है | इसमें आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती
Paid – फेसबुक में जो इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी है, हाल फिलहाल में एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान निकाला है, जिसमें आपको कुछ रुपए देकर इंस्टाग्राम का ब्लू टिक मिल जाएगा | हर एक देश के लिए यह प्राइस अलग है लेकिन यहां पर आप पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरीफाई करवा सकते हैं और ब्लू टिक अपने अकाउंट पर लगवा सकते हैं |
Instagram par free me blue tick kaise lagaye
इंस्टाग्राम पर फ्री में ब्लू टिक लगाने के लिए और इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें
- उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें और जब प्रोफाइल का पेज ओपन हो जाए तो ऊपर राइट कॉर्नर में 3 Lines दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
- उसके बाद ‘Settings and Privacy’ पर क्लिक करें
- उसके बाद Account Type and Tools पर क्लिक करें
- उसके बाद Request Verification पर क्लिक करें
- जैसी आप Request Verification पर क्लिक करते हैं तो एक फॉर्म पेज ओपन होगा
- उसके बाद आपको यहां पर अपनी डिटेल्स डालनी है, तो यहां पर पहले आपको सबसे पहले अपना Full Name ओरिजिनल नाम डालना है जो आपकी गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट पर है
- इसके बाद आपको Category चुना है जिसमें आप काम करते हैं या फेमस है | उसके बाद Country सेलेक्ट करना है और अगर आपका कोई स्टेज नाम है तो वह डालना है
- यह सब डीटेल्स डालने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट प्रूफ जिसमें कोई सी भी गवर्नमेंट आईडी हो सकती है वह अपलोड करनी है
- और आखरी में आपको Submit पर क्लिक करना है
- अब आपकी वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट है सबमिट हो गई है | अब इंस्टाग्राम आपकी रिक्वेस्ट को चेक करेगा और कुछ दिनों के अंदर आपको रिप्लाई करेगा कि आपका अकाउंट वेरीफाई हुआ है या नहीं | अगर अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा तो आपके अकाउंट में ब्लू टिक ऐड हो जाएगा लेकिन अगर आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं होता है तो इंस्टाग्राम उसका रीजन आपको बताया तो आपको वह चीज सही करके दोबारा से अप्लाई करना है |
तो इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर फ्री में ब्लू टिक लगा सकते हैं |
Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide
अगर आपका फ्री में वेरीफिकेशन या ब्लू टिक नहीं मिलता है, तो आप यहां पैसे देकर भी ब्लू टिक लगा सकते हैं | तो अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए या ब्लू टिक लगाने के लिए आपको हर महीने एक फिक्स अमाउंट भरना पड़ेगा |
तो इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें
- उसके बाद प्रोफाइल पेज ओपन करें और ऊपर 3 लाइन ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद Meta Verified पर क्लिक करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें
- उसके बाद Pay to get benifits पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको यहां पर पेमेंट करना होगा अगर आप इंडिया में ब्लू टिक खरीद रहे हैं तो आपको ₹699 हर महीने देने होंगे
- पेमेंट करने के बाद आपके अकाउंट पर ब्लू टिक लग जाएगा |
तो इस तरीके से आप तो इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीद सकते हैं |
Instagram Account को Verify करने के लिए Documents –
इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करवाने के लिए आप नीचे दी गई कोई सी भी एक आईडी प्रूफ दे सकते हैं –
- Aadhar Card
- Passport
- Driving License
- कोई भी National Identification Card
- More
Instagram पर Blue Tick मिलने के फायदे –
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाने के फायदे कुछ इस तरह है-
- सबसे पहले आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा
- दूसरा आपको एक Verified Badge ब्लू टिक मिलेगा जो आपके अकाउंट पर दिखेगा
- आपके अकाउंट की Protection बढ़ जाएगी
- अकाउंट वेरीफाई होने के बाद अगर आपको कुछ अकाउंट में प्रॉब्लम आती है तो आपको इंस्टाग्राम का सपोर्ट तुरंत मिलेगा
- अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपको बहुत सारी यूनिक स्टिकर मिलते हैं जो सिर्फ इंस्टाग्राम के वेरीफाइड यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं
- लोग आपके अकाउंट को आसानी से ढूंढ पाएंगे साथी आप फेक अकाउंट से भी बच पाएंगे |
FAQs
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक की कीमत कितनी है?
भारत में इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक की कीमत ₹699 / Monthly है
क्या मैं इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीद सकता हूं?
हाँ, आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीद सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों, Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye? इस आर्टिकल से आप सीख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।
यह भी पढ़े
ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें? मोबाइल से Electricity Bill Payment Online कैसे करे?
Aadhar Card में एड्रेस चेंज कैसे करे? आधार कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन मोबाइल से
Mujhe blustcik chahiye
Bluetic