Airtel Xstream Box क्या है ? Airtel Xstream Box का उपयोग कैसे करें?

Airtel Xstream Box kya hai

Airtel Xstream Box एक ऑल-इन-वन इंटरनेट, फोन और टीवी पैकेज है जो आपको कम कीमत पर सभी बेहतरीन मनोरंजन चैनल प्रदान करता है। इस Airtel Xtreme Box में दी जाने वाली कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में जानने के लिए तैयार हो जाइए।

इस पोस्ट में हम आपको Airtel Xstream Box kya hai ? Airtel Xstream Box का उपयोग कैसे करें? हिंदी में के बारे में पूरी जानकारी देंगे, तो इस आर्टिकल को आखरी तक पूरा पढ़े, तो चलिए शुरू करते हैं।

Airtel Xstream Box क्या है?

Airtel Xstream Box

तो यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि जो एयरटेल का एक्सट्रीम बॉक्स है, यह एक स्मार्ट सेटअप बॉक्स है। आमतौर पर जो सेटअप बॉक्स आप यूज करते हैं, अपने टीवी के साथ में वह नॉर्मल सेटअप बॉक्स होते हैं, जिनमें आपको नॉर्मल टीवी चैनल दिखाई जाते हैं जो कि 500 के आसपास होते हैं। लेकिन यह जो एयरटेल का एक्सट्रीम बॉक्स है, इसका फायदा यह है कि इसमें आपको नॉर्मल सेटअप बॉक्स प्लस एंड्राइड सेटअप बॉक्स से दोनों ही फीचर्स इस एक ही सेटअप बॉक्स में आपको देखने को मिल जाते हैं। इसका सीधा सा फायदा यह होता है कि जब आप एयरटेल के एक्सट्रीम बॉक्स को यूज करेंगे तो इसमें आपको 500, जो नॉर्मल टीवी चैनल्स होते हैं, वह आपको देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपको यहां पर आप के जितने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स होते हैं, जिसे Netflix हो गया, Amazon Prime हो गया, Disney+ Hotstar हो गया, Zee 5 हो गया ।

इसके अलावा आपको यहां पर जो एप्लीकेशन है जो प्ले स्टोर पर मौजूद है, वह एप्लीकेशन आप अपने टीवी पर यूज़ कर पाएंगे। उनको इंस्टॉल करके उनको अपने टीवी पर उनको प्ले कर पाएंगे। उनको वहां से बिग स्क्रीन पर यूज़ कर पाएंगे। साथ ही दोस्तों यह जो Airtel Xstream Box है, यह सपोर्ट करता है, 4K वीडियो क्वॉलिटी जो आपके टीवी पर आपको दिखाई देगी। साथ ही इस पर आपको Dolby Atmos का साउंड यहां पर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यहां पर Voice Assistant का जो फीचर है वह आपको Airtel Xstream Box में देखने को मिलता है जो कि आप अपने रिमोट के जरिए यहां पर अपने टीवी को कमांड दे सकेंगे। एक सिंपल बटन दबाकर आप जो भी बोलेंगे वह आपके टीवी आपका कमांड लेगा और वहां से आप उसको यूज कर पाएंगे।

Airtel Xstream Box लगाने में कितना खर्च (Cost) आता है?

दोस्तों, अगर हम बात करें इसको लगवाने के खर्च के बारे में तो अगर आप Airtel Xstream Box लगवाते है तो यहां पर आपको इंस्टॉलेशन के टाइम पर ऑल ओवर यहां पर ₹2000 से ₹2500 का खर्च आएगा। वही अगर बात करें Monthly प्लान की अगर आपको इसको आगे यूज़ करना है तो इसमें आपको कम से कम ₹500 ka रिचार्ज यहां पर आपको कराना होगा जिसमें आपको 40 Mbps की स्पीड मिलेगी जो कि अनलिमिटेड इंटरनेट आपको देती है। साथ कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी यहां पर आपको मिल जाएगा। दोस्तों यहां पर इसका Highest Monthly प्लान है, वह ₹4000 का इसमें आपको एक अच्छी 1gbps की स्पीड मिलेगी, अनलिमिटेड डाटा के साथ और बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन साथ मिलती है।

PlanInternet Speed
₹49940Mbps
₹69940Mbps
₹799100Mbps
₹1099200Mbps
₹1599300Mbps

Airtel Xstream Box कनेक्शन कैसे ले?

जब आप Airtel Xstream Box को अपने घर में इंस्टॉल करायेगे तो यहां पर 3 Main Parts होंगे। इसमें सबसे पहला एक डिश एंटीना आपको वहां पर लगवाना होगा। अगर आपका डिश एंटीना पहले से लगा हुआ है तो वही काम चल जाएगा। दूसरा यहां पर आपके पास जो Airtel Xstream Box का सेटअप बॉक्स है, वह यहां पर आपको दिया जाएगा। इसको आपके जो टीवी है उसके साथ कनेक्ट किया जाएगा, एचडीआई एचडीएमआई केबल के जरिए यहां पर ध्यान देने वाली बात यह होगी कि आपका जो टीवी है, उसमें एचडीएमआई पोर्ट का होना जरूरी है। तभी आप Airtel Xstream Box को यहां पर यूज़ कर पाएंगे। दोस्तों इसी के साथ इस सेटअप बॉक्स में जो Airtel Xstream सेटअप बॉक्स है, इसके अंदर आपको और भी बहुत सारे पोर्ट मिल जाते हैं जिनसे आप इसके यूज को आगे बढ़ा सकते हैं। जैसे जब इसके बैक साइड में देखेंगे तो इसमें आपको एचडीएमआई पोर्ट मिलता है। इसके अलावा इंटरनेट यहां पर अगर आपके पास वाईफाई कनेक्शन है, तो उसको डायरेक्ट आप कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको यूएसबी का ऑप्शन मिलता है। एसडी कार्ड का ऑप्शन मिलता है ऑडियो और वीडियो का इन सभी के तो पोर्ट सही आपको वहां पर दिखाई देते हैं।

FAQs

एयरटेल एक्स स्ट्रीम बॉक्स क्या है?

Airtel Xstream Box, Airtel का एक होम एंटरटेनमेंट डिवाइस है जो आपको बेहतरीन क्वालिटी में मूवी, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स का अनुभव देता है। आप इस बॉक्स के साथ किसी भी समय अपने टीवी पर ऑनलाइन गेम का आनंद ले सकते हैं।

एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स के क्या फायदे हैं?

Airtel Xstream Box मनोरंजन के बहुत सारे विकल्प प्रदान करता है। आप Netflix और Amazon prime जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव टीवी, फिल्में और शो देख सकते हैं। इसमें आपको Google Assistant का भी ऑप्शन मिल जाता है। आप इसे गेम खेलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यह एक कंट्रोलर के साथ आता है।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स का मासिक रिचार्ज कितना है?

एयरटेल ने हाल ही में अपना ‘ऑल-इन-वन’ एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुरूप कई तरह के विकल्प प्रदान करता है।
ग्राहक 699 रुपये प्रति माह में ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ 40 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं। यदि आप तेज़ इंटरनेट गति की तलाश कर रहे हैं, तो ₹1099 का प्लान 200 एमबीपीएस की गति प्रदान करता है और इसमें अमेज़न प्राइम और डिज़नी + हॉटस्टार एक्सेस शामिल है।
1599 रुपये की योजना 300 एमबीपीएस तक की तेज इंटरनेट गति प्रदान करती है और इसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और डिज्नी + हॉटस्टार जैसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंच शामिल है।

Conclusion

दोस्तों, Airtel Xstream Box क्या है ? Airtel Xstream Box का उपयोग कैसे करें? इस आर्टिकल से आप सीख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़े

Leave a Comment