Olymp Trade App क्या है? Olymp Trade से पैसा कैसे कमाए

olymp trade se paise kaise kamaye

आज की इस आर्टिकल में हम आपको Olymp trade app के बारे में बताएंगे कि आप Olymp trade ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं | Olymp trade app ऑनलाइन फ़ॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) App है, जिससे आप Foreign Stock Market में ट्रेड कर सकते हैं | Olymp trade से आप Commodity जैसे (Gold, Silver, Copper, Natural Gas आदि) और स्टॉक जैसे (Tesla, Apple, Microsoft आदि) और कई तरह की करेंसी जैसे (USD, EURO, Ponds आदि) में ट्रेडिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि आप Olympe Trade एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं, कैसे यहां पर आप ट्रेडिंग कर पैसे कमा सकते हैं और उसे कैसे अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल ले सकते हैं | यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें –

Olymp Trade kya hai ?

Olymp Trade एप्लीकेशन एक फॉरेक्स ट्रेडिंग और बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जिसमें आप Commodity, स्टॉक और करेंसी मे ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं | Olymp Trade एप्लीकेशन को 2015 में लॉन्च किया गया था, इसके 2023 तक प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड है और साथ ही प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 की रेटिंग मिली हुई है |

Olymp Trade App को डाउनलोड कैसे करें?

Olymp Trade App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

olymp trade app download

  • सबसे पहले प्ले स्टोर खोलें
  • उसके बाद ‘Olymp Trade‘ सर्च करें
  • उसके बाद ‘Install’ बटन पर क्लिक करें
  • और अब Olymp Trade app आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा |

Olymp Trade में अकाउंट कैसे बनायें?

Olymp Trade में अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Olymp trade app डाउनलोड करें
  • उसके बाद Olymp trade ओपन करें
  • उसके बाद ‘Registation’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना एक ईमेल और एक पासवर्ड बनाएं
  • उसके बाद ‘Register’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको ‘Start Training’ का बटन मिलेगा आप इस पर क्लिक करके यहां ट्रेडिंग की ट्रेनिंग ले सकते हैं
  • और अब आपका अकाउंट यहां बन चुका है और अब आप यहां पर ट्रेडिंग कर सकते हैं |

Olymp Trade App Kaise Use Kare

Olymp trade कैसे Use करें – तो यहां पर आपका अकाउंट बनने के बाद आपको यहां पर दो तरह के अकाउंट मिलते हैं | पहले आपको रियल अकाउंट मिलता है जिसमें आप पैसे डिपाजिट करके यहां पर ट्रेडिंग करते हैं और दूसरा आपको एक डेमो अकाउंट मिलता है, जिसमें आपको $10000 वर्चुअल करेंसी मिलती है | जिससे आप Olymp trade पर ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं और उसकी प्रेक्टिस कर सकते हैं | यहां मैं आपको बता दूं कि डेमो अकाउंट में मिले हुए पैसों से बस आप यहां पर आप ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं, इन पैसों को आप विड्रोल नहीं कर सकते हैं | बस आप यहां पर रियल अकाउंट में ट्रेडिंग कर जीते हुए पैसों को ही अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल कर सकते हैं | तो यहां पर आपको सबसे पहले अच्छी तरह से अपने डेमो अकाउंट से ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करनी है और उसके बाद आपको यहां पर अपने रियल अकाउंट से ट्रेडिंग कर पैसे कमाने हैं |

Olymp Trade में पैसे कैसे Deposit करें?

Olymp Trade से पैसे कमाने के लिए आपको Olymp trade के रियल अकाउंट में पैसे Deposit करने पड़ेंगे | Olymp Trade में पैसों को डिपॉजिट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Olymp trade ऐप ओपन करें
  • उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें
  • उसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर में ‘Wallet’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद ‘Deposit’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद डिपॉजिट अमाउंट डालें जितना आप डिपाजिट करना चाहते हैं ( Minimum – $10 = ₹800 )

olymp trade deposit

  • उसके बाद पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें यहां पर आप UPI से पेमेंट कर सकते हैं उसके बाद ‘Next’ पर क्लिक करें

olymp trade deposit by upi

  • उसके बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स डालनी है अपना आधार नंबर, फोन नंबर, नाम और ध्यान रहे कि यहां पर आप जो नंबर डालेंगे वह आपके यूपीआई आईडी से लिंक हो | यहां पर यह सब भरने के बाद आपको ‘Next’ पर क्लिक करना है
  • उसके बाद अब आपको ‘Pay’ वाले बटन पर क्लिक करना है, यहां पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यहां पर जो डॉलर है वह रुपीस में आपको दिख जाएगा कि आपके यहां कितना पेमेंट करना है
  • अब इसके बाद आपका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी यूपीआई आईडी डालनी है और उसके बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको ‘Pay’ पर क्लिक करना है और फिर आपका यहां 5 मिनट का टाइमर स्टार्ट हो जाएगा इसमें आपको आपने जो यूपीआई आईडी डली है उसे यूपीआई से आपको यहां पेमेंट पूरा करना है
  • और उसके बाद आपके पैसे आपके रियल अकाउंट में डिपॉजिट हो जाएंगे |

Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए?

Olymp Trade से पैसे कमाना बहुत आसान है- यहां पर आपको सबसे पहले अपने एप्लीकेशन को ओपन करना है और अपने अकाउंट से लॉगिन हो जाना है | उसके बाद आपको यहां पर सबसे पहले Asset ( Commodity, Stocks & Currency ) सेलेक्ट करना है, जिसमें आप ट्रेंडिंग करना चाहते हैं | उसके बाद आपको अमाउंट सेलेक्ट करना है कि कितना अमाउंट का आप ट्रेड लगाना चाहते हैं | उसके बाद आपको टाइम सेलेक्ट करना है कि कितने समय तक आप ट्रेड करना चाहते हैं | यह सब हो जाने के बाद आपने जो Asset सिलेक्ट किया था, उसके प्राइस का ग्राफ आपके सामने दिखेगा | अब आपको इस ग्राफ को एनालाइज करना है और अनुमान लगाना है कि आपने जो समय चुना है ट्रेडिंग का उतने समय में आपका यह ग्राफ का प्राइस बढ़ेगा कि घटेगा, अगर आपको लगता है कि ग्राफ बढ़ेगा तो आपको ‘UP’ पर क्लिक कर ट्रेड लगाना है लेकिन अगर आपको लगता है कि ग्राफ घटेगा तो आपके ‘DOWN’ पर क्लिक कर ट्रेड लगाना है और अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे यहां पर दुगने हो जाएंगे और आपको प्रॉफिट होगा, लेकिन अगर आपका अनुमान गलत रहता है तो आपके लगाए वह पैसे यहां पर डूब जाएंगे और आपके यहां लॉस हो जाएगा | तो इस तरीके से आप यहां पर ट्रेडिंग कर पैसे कमा सकते हैं |

Olymp trade में ट्रेडिंग करने के लिए नीचे देगा स्टेप्स का फॉलो करें-

olymp trade trading

  • सबसे पहले Olymp trade में लॉगिन करें
  • उसके बाद एक एक Asset सेलेक्ट करें जिसमें आप ट्रेड करना चाहते हैं
  • उसके बाद अमाउंट डाले जितना आप ट्रेड करना चाहते हैं
  • उसके बाद टाइम सेलेक्ट करें की कितने समय तक आप ट्रेड करना चाहते हैं
  • उसके बाद आपको चुने हुए Asset के प्राइस का ग्राफ दिखेगा
  • अब आपको इस ग्राफ को एनालाइज करना है और अनुमान लगाना है कि जितना समय आपने चुना है ट्रेड लगाने के लिए उतने समय में ग्राफ का प्राइस बढ़ेगा कि घटेगा उसे हिसाब से आपको ट्रेड लगाना है
  • अगर आपको लगता है कि ग्राफ बढ़ेगा तो आपको up पर ट्रेड लगाना है लेकिन अगर आपको लगता है कि ग्राफ कटेगा तो आपके Down पर ट्रेड लगाना है
  • अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे यहां दुगने हो जाएंगे लेकिन अनुमान गलत रहता तो आपके लग रहे हो पैसे और डूब जाएंगे

तो इस तरीके से आप Olymp trade App पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं |

Olymp Trade Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Olymp trade से पैसे कैसे Withdrawal करें?

Olymp trade App से पैसे Withdraw करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Olymp trade App में लॉगिन करें
  • उसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर में ‘Wallet’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद ‘Withdraw’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको अमाउंट डालना है जितना आप विड्रॉल करना चाहते हैं
  • उसके बाद अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी है
  • उसके बाद कंफर्म पर क्लिक करना है
  • और अब आपके पैसे 48 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे |

FAQs

Olymp Trade App किस देश का है?

Saint Vincent and the Grenadines.

Olymp Trade App का मालिक कौन है?

Olymp Trade App का मालिक Saledo Global LLC कंपनी है |

Olymp Trade का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Olymp Trade Contact us : support-in@olymptrade.com
ओल्य्म्प ट्रेड का पता : First Floor, First St. Vincent Bank Ltd Building, P. O Box 1574, James Street, Kingstown, St. Vincent & the Grenadines

क्या Olymp Trade भारत में Legal है?

Olymp Trade Company India के रेगुलेटरी एजेंसी (regulatory agency) SEBI में ना ही तो रजिस्टर्ड (registered) है और ना ही यह कंपनी SEBI द्वारा संचालित की जाती हैं।

Olymp Trade Real है या Fake?

Olymp Trade App 110% Real Broker Company हैं |

Olymp Trade में Minimum Deposit कितना हैं?

Olymp Trade में Minimum Deposit 700 Rs का हैं  |

Olymp Trade में Minimum Withdrawal कितना हैं?

Olymp Trade में Minimum Withdrawal 1 रूपया हैं |

Conclusion

दोस्तों, Olymp trade se paise kaise kamaye इस आर्टिकल से आप सीख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़े

Binomo Trading App क्या है? Binomo App से पैसा कैसे कमाए

Bharat Option Trading App क्या है? Bharat Option App से पैसा कैसे कमाए

Leave a Comment