आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Guru trade 7 से पैसे कैसे कमाए | Guru trade 7 एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जिस पर आप stock, commodity , currency में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं | तो आज किस आर्टिकल में मैं आपको Guru Trade 7 के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं तो इस आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़ें-
Guru Trade 7 App Kya Hai ?
Guru trade 7 एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जहां पर आप बहुत सारी कंपनियों के स्टॉक्स, कमोडिटी और करेंसी में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं | Guru trade7 2020 में लांच किया गया था | इस एप्लिकेशन के अब तक प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं, साथ ही इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 की रेटिंग मिली हुई है |
Guru Trade 7 App को डाउनलोड कैसे करें?
गुरु ट्रेड 7 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें
- उसके बाद Guru Trade 7 सर्च करें
- उसके बाद ‘Install’ पर क्लिक करें
- और अब आपका एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा |
Guru Trade 7 में अकाउंट कैसे बनायें?
Guru trade7 में अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-
- तो सबसे पहले Guru trade 7 डाउनलोड करें
- उसके बाद Guru trade 7 ऐप ओपन करें
- उसके बाद राइट कॉर्नर में ‘Me’ ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद ‘Tap to sign in’ पर क्लिक करें
- उसके बाद एक Email ID और पासवर्ड डालें
- फिर ‘Create Account’ पर क्लिक करें
- और अब आपका अकाउंट बन जाएगा |
Guru Trade 7 App Kaise Use Kare ?
Guru Trade 7 कैसे यूज़ करें- तो अकाउंट बनाने के बाद आपको यहां पर एक Demo Account मिलता है | जिसमें आपको ₹10000 मिलते हैं, जिससे आप यहां पर अपनी ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं | यहां पर डेमो अकाउंट में मिले हुए पैसों को आप विड्रॉल नहीं कर सकते हैं, सिर्फ रियल अकाउंट में ट्रेडिंग कर जीते हुए पैसे ही आप अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं | तो आपको यहां पर सबसे पहले अपने डेमो अकाउंट से अच्छी तरह से ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करनी है, उसके बाद आपको अपने रियल अकाउंट में ट्रेडिंग कर पैसे कमाने हैं |
Guru trade 7 में पैसे कैसे Deposit करें?
तो अगर आप Guru trade 7 से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यहां पर पैसे अपने रियल अकाउंट में डिपॉजिट करने होंगे | तो गुरु ट्रेड में पैसे डिपाजिट करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है –
- सबसे पहले Guru trade 7 में रियल अकाउंट ओपन करें
- उसके बाद राइट कॉर्नर में ‘Me’ पर क्लिक करें
- उसके बाद ‘Deposit’ पर क्लिक करें
- उसके बाद अमाउंट डालें जितना आप डिपाजिट करना चाहते हैं (Minimum Deposit Amount ₹100)
- उसके बाद UPI से पेमेंट करें
- और आपके पैसे आपके रियल अकाउंट में डिपाजिट हो जाएंगे |
Guru Trade 7 से पैसे कैसे कमाए ?
Guru trade 7 से पैसे कैसे कमाए – तो Guru trade 7 से पैसे कमाना बहुत आसान है, यहां आपको सबसे पहले Asset यानी कोई भी कंपनी का स्टॉक, कमोडिटीज और करेंसी जिसमें आप ट्रेड करना चाहते हैं उसे चुनना है | उसके बाद आपको अमाउंट डालना है कि कितना आप ट्रेड करना चाहते हैं | उसके बाद आपने जो Asset चुना है उसका प्राइस का ग्राफ आपके सामने दिखेगा | अब आपको सामने देखे हुए ग्राफ को एनालाइज कर के अनुमान लगाना है कि यह ग्राफ 1 मिनट बाद बढ़ेगा कि घटेगा | अगर आपको लगता है कि ग्राफ बढ़ेगा तो आपको ‘Call’ पर क्लिक करना है और अगर आपको लगता है कि ग्राफ घटेगा तो आपको ‘Put’ पर क्लिक करना है | अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे दुगने हो जाएंगे लेकिन अगर आपका अनुमान गलत रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे डूब जाएंगे |
Guru Trade 7 में ट्रेडिंग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
- तो सबसे पहले अपने रियल अकाउंट ओपन करें
- उसके बाद Asset (Stock, Commodity and Currency) सिलेक्ट करें जिसमें ट्रेडिंग करना चाहते हैं
- उसके बाद अमाउंट डालें जितना आप ट्रेड करना चाहते हैं
- उसके बाद चुने हुए Asset का ग्राफ आपको सामने दिखेगा अब आपको अनुमान लगाना है कि ग्राफ का प्राइस 1 मिनट बाद बढ़ेगा कि घटेगा |
- अगर आपको लगता है कि ग्राफ का प्राइस बढ़ेगा तो आपको ‘Call’ पर क्लिक करना है, लेकिन अगर आपको लगता है कि ग्राफ का प्राइस घटेगा तो आपको ‘Put’ पर क्लिक करना है
- और अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे दुगने हो जाएंगे लेकिन अगर अनुमान गलत रहेगा तो आपके सारे लगाओ पैसे डूब जाएंगे |
- इस तरीके से आप यहां ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं |
Guru Trade 7 में पैसे कैसे Withdrawal करें?
Guru trade 7 से पैसे विड्रॉल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- तो सबसे पहले अपने रियल अकाउंट ओपन करें
- उसके बाद राइट कॉर्नर में ‘Me’ पर क्लिक करें
- उसके बाद ‘Withdraw’ पर क्लिक करें
- उसके अमाउंट डाले जितना आप भी withdrawal करना चाहते हैं
- उसके बाद बैंक अकाउंट डिटेल्स डालें
- उसके बाद Submit पर क्लिक करें
- आपके पैसे 1 से 7 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे |
Guru Trade 7 real or fake
गुरु ट्रेड 7 असली है या नकली – यह बताना बहुत मुश्किल है कुछ लोगों के लिए यह एप्लीकेशन सही है लेकिन कुछ लोगों ने यहां शिकायत की है कि डेमो अकाउंट में जो ग्राफ दिखाया जाता है उसमें हम जीते हैं लेकिन रियल अकाउंट में जब हम ट्रेडिंग करते हैं तो यह ग्राफ गलत दिखाता है और हम हार जाते हैं | तो क्या इसका मतलब कि गुरु ट्रेड 7 एक फ्रॉड एप्लीकेशन है बिना सबूत के हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं यह मैं आप पर छोड़ता हूं कि गुरु ट्रेड 7 असली है या नकली |
FAQs
गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए?
गुरु ट्रेड 7 से पैसे कमाने के लिए आपको एक करेंसी चुनना है, जिसमें ट्रेड करना चाहते हैं | उसके बाद आपको करेंसी के प्राइस के ग्राफ को एनालाइज कर के अनुमान लगाना है कि 1 मिनट बाद ग्राफ का प्राइस बढ़ेगा कि घटेगा उस हिसाब से आपको ट्रेड लगाना है और अगर आपका अनुमान सही रहता तो आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं |
गुरु ट्रेड 7 क्या है?
गुरु ट्रेड 7 एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है | जहां पर आप इस Stocks, Commodity और Currency में ट्रेडिंग कर पैसे कमा सकते हैं |
क्या गुरु ट्रेड ऐप भारत में कानूनी है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने unauthorised forex trading platforms की ‘alert list’ में आठ ऐप्स को जोड़ा है। केंद्रीय बैंक द्वारा अधिकृत नहीं की गई ऐप्स में गुरु ट्रेड7 लिमिटेड, शामिल हैं।
गुरु ट्रेड 7 में न्यूनतम जमा राशि क्या है?
गुरु ट्रेड 7 में न्यूनतम जमा राशि ₹100 है |
Conclusion
दोस्तों, Guru trade app kya hai or Guru trade 7 se paise kaise kamaye इस आर्टिकल से आप सीख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।
यह भी पढ़े
Koo App Se Paise Kaise Kamaye । कू ऐप से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
Bharat Option Trading App क्या है? Bharat Option App से पैसा कैसे कमाए
Like this
Like this apk